Social

26 FACTS YOU SHOULD KNOW ABOUT JUSTIN BIEBER Hindi

26 FACTS YOU SHOULD KNOW ABOUT JUSTIN BIEBER Hindi


जस्टिन बीबर कैनेडा के एक सिंगर है जो गाने के साथ – साथ गाने लिखते भी हैं। जस्टिन बीबर की मां ने उनकी प्रतिभा देखकर उनके गाने YouTube पर अपलोड करने शुरू कर दिए। जस्टिन के गानों को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाने लगा और वह छोटी सी उम्र में ही बहुत बड़े स्टार बन गए। प्रस्तुत है जस्टिन बीबर के बारे में कुछ रोचक तथ्य –

जस्टिन बीबर के बारे में 26 रोचक तथ्य :-

1. कई किशोर लड़के लड़किया जस्टिन बीबर जैसा hairstyle करने के लिए 10,000 हज़ार रूपए तक खर्च कर देते हैं।

2. जस्टिन बीबर के फेसबुक पेज से हर सप्ताह 2 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ते हैं।

3. जस्टिन गाते तो बेमिसाल ही है पर उसके साथ साथ गिटार , पियानो और अन्य यंत्र भी अच्छी चरह से चला सकते हैं।

4. जस्टिन बहुत ज्यादा काम होने के कारण मात्र 6 घंटे ही सो पाते हैं।

5. एक बार जस्टिन को स्कूल में ‘F’ ग्रेड मिला था जिसे उन्होनें चालाकी से ‘B’ में बदल दिया। इस तरह वह घर पर डांट खाने से बच गए।

6. जस्टिन चाहते हैं कि वह तीन बच्चों के पिता बनें।

7. उनका मनपसंद जानवर जिराफ़ है।

8. उनका मनपसंद रंग बैंगनी है.

9. जस्टिन का मनपंसद अंडरवियर D&G कंपनी का है।

10. जब जस्टिन अपने एक गाने ‘One Less Lonely Girl’ की शूटिंग कर रहे थे तो एक छोटे कुत्ते ने उनके ऊपर पेशाब कर दिया था।

11. जस्टिन ने जर्मनी में एक बार अपनी एक फैन को जर्मन भाषा में “Ich Liebe Dich” (इस लीबे डिच) कह दिया था जिसने सुन कर वह सन्न रह गई थी। Ich Liebe Dich का मतलब होता है – I Love You.

12. जस्टिन को उनके छोटे कद के कारण स्कूल में छेड़ा जाया करता था पर अब उनका कद 5 फुट 7 इंच है।

13. जस्टिन बीबर का ‘बेबी’ गाना किसी समय सबसे ज्यादा देखी जाने वाली युट्युब वीडियो थी, पर अब गंगनाम स्टाइल है। ‘बेबी’ अब युट्युब पर सबसे ज्यादा dislike की जाने वाली वीडियो है।

14. जस्टिन को सात साल की उम्र से ही छोटी जगहों से बहुत डर लगता है। उन्हें तंग कमरों में बहुत घुटन महशूस होती है।

15. जस्टिन जोकरों को पसंद नही करते।

16. जस्टिन गूगल क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करते हैं।

17. जस्टिन को एक बार सपना आया था कि एक बिल्ली उन्हें खा रही है, तब से ही वह बिल्लियों से नफ़रत करने लगे हैं।

18. जस्टिन की छोटी भहन जैजी उन्हें ‘बो बो’ कहती है जब उसे कुछ चाहिए होता है।

19. जस्टिन की मनपसंद युट्युब वीडीयो Chuck Norris Vs Bear है।

20. जस्टिन किसी जानकारी के लिए गूगल पर सर्च नही करते ब्लकि उनका अपना एक सर्च इंजन है BieberSearch.com. पर यह गूगल की तकनीक का ही उपयोग करता है।

21. जस्टिन जब वह पैदा हुए थे उनका वज़न मात्र साढ़े तीन किलो था ।

22. जस्टिन बीबर के ट्विटर खाते की कीमत 50 करोड़ रूपए से ज्यादा है।

23. जस्टिन बीबर ईसाई है और वह चर्च जाते हैं।

24. जस्टिन बीबर को केले और अंगूर बहुत पसंद हैं।

25. जस्टिन के पिता ने उन्हें कार चलाना सिखाया।

26. जस्टिन left handed हैं।
 
 A post From Most-Sage | Visit Here
26 FACTS YOU SHOULD KNOW ABOUT JUSTIN BIEBER Hindi 26 FACTS YOU SHOULD KNOW ABOUT JUSTIN BIEBER Hindi Reviewed by SC-COMPRESSED on July 29, 2017 Rating: 5

No comments:

We Are pRoViDiNg You A UniQue SeRviCe tHat WoRk's AnD DiffErEnT fRom oTher's...

Powered by Blogger.